scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदक्षिण कोरियाई महिला का मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यौन उत्पीड़न, 2 गिरफ्तार

दक्षिण कोरियाई महिला का मुंबई में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यौन उत्पीड़न, 2 गिरफ्तार

आरोपी मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरेआलम अंसारी को धारा 354 के तहत हिरासत में लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने पर मुंबई के दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. ये महिलाएं भीड़ के बीच लाइस्ट्रीम कर रही थीं.

आरोपी मोबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरेआलम अंसारी को धारा 354 के तहत हिरासत में लिया गया है.

दक्षिण कोरिया की इन दोनों लड़कियों का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ जिसमें दो लोग उसके साथ बदसलूकी कर रहे थे. एक व्यक्ति उसे अपनी बाइक की तरफ धकेल रहा था. साथ ही उसे चूमने की भी कोशिश कर रहा था.

आदित्य नाम के यूज़र ने इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया जिसमें उसने मुंबई पुलिस को भी टैग किया और साथ ही कार्रवाई करने के लिए भी कहा. यूदर ने कहा, ‘इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.’

वीडियो में ह्योजियोंग पार्क नाम की महिला को व्यक्ति अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता है, जिसपर वो ना कहती है. वहीं लड़की के आगे बढ़ जाने पर लड़के फिर से बाइक से आगे आते हैं और उस पर बैठने को कहते हैं. तब महिला कहती है उसका घर पास में ही है.

पार्क ने कहा कि इस तरह की घटना मेरे साथ दूसरे देश में भी हो चुकी है. लेकिन भारत में तुंरत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा, ‘मैं बीते तीन हफ्तों से मुंबई में हूं, और भी यहां रहना चाहती हूं.’

पार्क ने कहा, ‘एक बुरी घटना के कारण मैं अपनी पूरी यात्रा को खराब नहीं करना चाहती.’

गुरुवार को मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है.’

पार्क ने इस घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. पार्क लगातार अपने मुंबई की यात्रा को दर्ज करती है. उनके लाइवस्ट्रीम्स को 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Image credits: Instagram/ @mhyochi.png


यह भी पढ़ें: गोधरा बना RSS-BJP के लिए ‘नाक’ का सवाल, बिलकिस बानो मामला, 2002 और राम भक्त बड़े मुद्दे


 

share & View comments