नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) जैव औषधि कंपनी बायोकॉन ने मंगलवार को कहा कि उसकी इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने अपने भागीदार वायट्रिस इंक के ‘बायोसिमिलर’ कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने इस साल फरवरी में वायट्रिस इंक के ‘बायोसिमिलर’ कारोबार का 3.33 अरब डॉलर (करीब 24,990 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने को लेकर एक समझौता किया था।
‘बायोसिमिलर’ कारोबार से आशय मूल दवाओं से मिलती-जुलती औषधियों के कारोबार से है। ‘बायोसिमिलर’ एक अलग कंपनी द्वारा तैयार दवाएं होती हैं, जो मूल दवा बनाने वाली कंपनी के उत्पादों से काफी हद तक मिलती-जुलती होती है।
बेंगलुरु की कंपनी ने एक बयान में कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स और वायट्रिस को ‘अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन’, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक समेत प्रमुख वैश्विक नियामकों से इस अधिग्रहण की मंजूरी मिल गयी है।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
