scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशतोशखाना मामले में पाकिस्तान सरकार NAB, FIA के सामने इमरान खान के खिलाफ अर्जी दाखिल करेगी

तोशखाना मामले में पाकिस्तान सरकार NAB, FIA के सामने इमरान खान के खिलाफ अर्जी दाखिल करेगी

इमरान खान ने 8 सितंबर को ईसीपी को एक लिखित जवाब में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कम से कम चार उपहार बेचे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार ने तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के समक्ष एक आवेदन दायर करने का फैसला किया है.

अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को तोशखाना मामले में अनुच्छेद 63 (1) (पी) के तहत अयोग्य घोषित कर दिया था और फैसला सुनाया था कि वह अब नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं हैं. पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने घोषणा की कि इमरान खान की नेशनल असेंबली सीट खाली रहेगी. इसने सर्वसम्मति से कहा था कि पीटीआई प्रमुख ने पाकिस्तान के पीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों के बारे में अधिकारियों को गुमराह किया था.

दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने ‘खासतौर से 2018 और 2019 में, तोशखाना उपहारों से संबंधित अपनी संपत्ति को जानबूझकर छुपाया था.’ रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा गया है कि उपहार उनके अनुमानित मूल्य के आधार पर 21.5 मिलियन रुपए में तोशखाना से खरीदे गए थे, जबकि उनकी कीमत 108 मिलियन रुपए थी.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में, इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले की सुनवाई 8 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी. इमरान खान को अपने चुनाव पत्रों में ‘गलत बयान और गलत घोषणा’ करने का दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा दायर की गई शिकायत पर कार्यवाही शुरू की गई थी.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, ईसीपी ने अदालत से इमरान खान के खिलाफ आपराधिक कानून के तहत कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया था, जिसमें कथित तौर पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त उपहारों के संबंध में अधिकारियों को गुमराह किया गया था, जबकि वो उस दौरान पाकिस्तान के पीएम थे.

आयोग ने इमरान खान के खिलाफ तीन साल की कैद और जुर्माना लगाने की मांग की है. गौरतलब है कि इमरान खान ने 8 सितंबर को ईसीपी को एक लिखित जवाब में कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कम से कम चार उपहार बेचे थे. अपने जवाब में, इमरान खान ने खुलासा किया कि उन्होंने 21.56 मिलियन रुपए का भुगतान करने के बाद राज्य के खजाने से उपहार प्राप्त किए और उन्होंने उन्हें लगभग 58 मिलियन रुपए दिए. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, उपहारों में एक ग्रेफ कलाई घड़ी, कफलिंक्स, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियां शामिल थीं.


यह भी पढ़ें: इज़राइली फिल्म मेकर ने कश्मीर फाइल्स को ‘भद्दी’ कहा: एंबेसडर नाओर ने फटकारा, मांगी भारत से माफी


share & View comments