नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) विजेंद्र शर्मा को वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) का अध्यक्ष चुना गया है जबकि राकेश भल्ला इसके उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं।
संसदीय विधान के तहत गठित आईसीएआई ने बयान में कहा कि सोमवार को संपन्न चुनाव में शर्मा को वर्ष 2022-23 के लिए संस्थान का अध्यक्ष चुना गया। वह आईसीएआई के फेलो सदस्य हैं और वर्ष 1998 से ही लागत लेखाकार के तौर पर सक्रिय हैं।
इसके साथ ही आईसीएआई के उपाध्यक्ष के तौर पर भल्ला को निर्वाचित घोषित किया गया है। वह संस्थान के एक फेलो सदस्य हैं।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
