scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएनबीसीसी को आम्रपाली समूह की रुकी परियोजनाओं में 271.62 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

एनबीसीसी को आम्रपाली समूह की रुकी परियोजनाओं में 271.62 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को पूर्ववर्ती रीयल्टी कंपनी आम्रपाली समूह की रुकी परियोजनाओं के लिए 271.62 करोड़ रुपये के कार्य ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने सोमवार को नियामकीय सूचना में कहा कि उसे हरियाणा के आईएमटी मानेसर में आम्रपाली कॉरपोरेट हब के शेष कार्यों के निर्माण के लिए 42.44 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

एनबीसीसी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली परियोजनाओं के व्यापक रखरखाव की कमी के कारण आवश्यक सभी संबद्ध कार्यों के साथ-साथ सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और प्लंबिंग के विशेष मरम्मत तथा उन्नयन कार्यों के लिए 229.18 करोड़ रुपये का एक और आर्डर भी मिला है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments