scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनोएडा हवाई अड्डे के पास पहला होटल बनाएगा रोजियट होटल्स

नोएडा हवाई अड्डे के पास पहला होटल बनाएगा रोजियट होटल्स

Text Size:

नोएडा, 28 नवंबर (भाषा) जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पहले 220 कमरों वाले लक्जरी होटल को विकसित करने के लिए रोजियट होटल्स एंड रिजॉर्ट्स का चयन किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बर्ड समूह भारत और ब्रिटेन में छह संपत्तियों का परिचालन करता है।

इस होटल का चयन कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय होटल समूहों के बीच प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद किया गया है।

एनआईए ने कहा कि यह होटल पूरी तरह से एक नई अवधारणा पर तैयार किया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन एक्सेस जैसी सेवाओं होंगी जिसे विशेष रूप से वैश्विक और कारोबारी यात्रियों की जरूरत के आधार पर डिज़ाइन किया गया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments