scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशचीन में जीरो कोविड नीति के खिलाफ प्रदर्शन शुरू, लोगों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे

चीन में जीरो कोविड नीति के खिलाफ प्रदर्शन शुरू, लोगों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और चीनी सरकार द्वारा द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 

Text Size:

नई दिल्ली: चीन की सख्त कोविड-19 नीति के खिलाफ शनिवार रात से चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में तेज विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और चीनी सरकार द्वारा द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

शनिवार को देश भर में कोरोना महामारी संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने के लिए बड़ी संख्या में चीनी नागरिक सड़कों पर उतरे. विरोध का सबसे अधिक असर शंघाई शहर में देखा गया. डीडब्ल्यू न्यूज ईस्ट एशिया के संवाददाता विलियम यांग द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, ‘उरुमकी रोड’ पर लोगों ने शी जिनपिंग की अगुवाई वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने ‘कम्युनिस्ट पार्टी हटाओ’ और  ‘कम्युनिस्ट पार्टी, पद छोड़ो’ के नारे लगाए. लोगों का गुस्सा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर भी फूटा. ‘शी जिनपिंग, पद छोड़ो’ के नारे भी लोगों के द्वारा लगाए गए.

शंघाई में विरोध प्रदर्शन संबधित एक ट्वीट में विलियम यांग ने कहा कि अनगिनत लोग उरुमकी रोड पर एकत्र हुए और नारे लगाए, ‘मुझे पीसीआर टेस्ट नहीं चाहिए, मुझे आजादी चाहिए.’

विलियम यांग ने लिखा, ‘उरुमकी रोड’ पर लोगों ने शिनजियांग में भी लॉकडाउन खत्म करने का आह्वान किया.’

उन्होंने कहा कि शंघाई में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अंत में घेर लिया और कुछ महिलाओं को कथित तौर पर गिरफ्तार भी किया गया.

चीनी सरकार कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कोविड 19 नीति का पालन कर रही है. सरकार द्वारा महामारी को रोकने के लिए बनाए गए नियमों में सख्त लॉकडाउन, यात्रा पर प्रतिबंध, सामूहिक परीक्षण आदि शामिल है.

विलियम यांग के अलावा द नेशनल की वरिष्ट संवाददाता जॉयस करम ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. करम लिखती हैं, ‘चीन के सबसे बड़े शहर में कोविड प्रतिबंधों और सरकारी नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.’

इससे पहले शुक्रवार को चीन के शहर उरुमकी में एक गगनचुंबी इमारत में आग लग गई थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इस इमारत में कई लोगों को जीरो कोविड नीति के तहत क्वारंटाइन में रखा गया था. इस घटना के बाद से ही लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा भड़क गया और लोग सरकार की जीरो कोविड नीति के खिलाफ आवाज उठाने लगे.

लोगों का मानना है कि आग से बचाव इसलिए देर से शुरू हुई क्योंकि शहर में लॉकडाउन लगा था. शुक्रवार रात से ही सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो शेयर हुए जिसमें लोग सड़क मार्च करते हुए ‘लॉकडाउन खत्म करे’ के नारे लगाकर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे.


यह भी पढ़ें: इमरान खान बोले- वजीराबाद में तीन हमलावरों ने मेरी हत्या की कोशिश की


share & View comments