scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशतीन साल में 475 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की परियोजना पर काम जारी: रेल मंत्री

तीन साल में 475 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की परियोजना पर काम जारी: रेल मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले तीन साल में 475 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की योजना पर काम जारी है।

मंत्री ने ‘टाइम्स नाउ समिट’ में कहा कि बुलेट ट्रेन 2026 तक पूरी तरह से संचालित होने लगेगी।

उन्होंने कहा, “475 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले बजट में 400 ट्रेन को मंजूरी दी गई थी और इससे पहले 75 को ट्रेन स्वीकृति दी जा चुकी थी। हम आने वाले तीन वर्ष में लक्ष्य हासिल कर लेंगे।”

महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के समय और लागत में वृद्धि के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ऐसी ट्रेन के लिए प्रौद्योगिकी और प्रारंभिक डिजाइन का चरण बहुत जटिल होता है।

उन्होंने कहा, “…हमने करीब 110 किमी का ट्रैक बना लिया है। ट्रेन 2026 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments