नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) इटली की सुपर कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने बृहस्पतिवार को भारत में अपनी नयी कार ‘यूरूस परफॉर्मेंट’ पेश कर दी। इसकी शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है।
कंपनी की तरफ से यह कार इस साल अगस्त में आयोजित वैश्विक प्रीमियर के बाद पेश की गई है।
लैम्बॉर्गिनी इंडिया प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा, ‘‘यूरूस ने भारत में ब्रांड के विस्तार के लिए नए बाजार खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसलिए हमें अपने ग्राहकों के लिए इसे पेश करने में खुशी हो रही है।’’
कंपनी ने दावा किया है कि यह एसयूवी कार केवल 3.3 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
