जींद (हरियाणा), 24 नवम्बर (भाषा) जींद के अलेवा थानाक्षेत्र में पुलिस ने पेगां गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने, उसका मोबाइल छीनने तथा उसके साथ अश्लील हरकत करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्रेम नगर भिवानी की मनीषा ने 19 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी शादी 2007 में गांव पेगां गांव के कपिल के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज को लेकर तंग कर रहे थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार पूर्व में मारपीट होने के कारण मामला अदालत में भी गया था लेकिन बाद में आरोपियों ने पंचायती तौर पर समझौता कर लिया और फिर वह पानीपत में पति के साथ रहने लगी।
महिला के अनुसार 17 अक्टूबर को उसका पति खाटू श्याम जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जिस पर वह अपनी ससुराल गांव पेगां लौट आई। उसका आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की एवं उसका मोबाइल छीन लिया। उसके अनुसार मारपीट के दौरान उसके साथ अश्लील हरकत भी की गई।
अलेवा थाना पुलिस ने मनीषा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बलबीर, अन्नू, पूनम, रीना, सुरेंद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
