गोंडा (उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर (भाषा) कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण ने महर्षि पतंजलि के नाम पर अरबों रुपयों का व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा कर लिया है मगर उन्होंने पतंजलि की जन्मभूमि के लिये कुछ नहीं किया।
सिंह ने वजीरगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत कोंडर ग्राम पंचायत में महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने महर्षि पतंजलि के नाम का इस्तेमाल करके अरबों-खरबों रुपयों का व्यावसायिक साम्राज्य तो खड़ा कर लिया, मगर उनकी जन्मभूमि गोंडा के विकास के लिये कुछ भी नहीं किया। उन्हें अपने ब्रांड में पतंजलि के नाम का उपयोग बंद कर देना चाहिए।”
सांसद ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से कहा, ‘‘आप अपने नाम से ब्रांड नाम बनाएं।’’
अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले सिंह ने कहा कि इसके लिए वह देवीपाटन मण्डल के लोगों को साथ लेकर विशाल जनांदोलन खड़ा करेंगे और नाम नहीं बदलने पर कानूनी रास्ता भी अपनाया जाएगा।
भाजपा सांसद ने कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने ‘‘महर्षि पतंजलि के दिखाए रास्ते पर चलकर देश और दुनिया में विशाल व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनके व्यावसायिक साम्राज्य से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन पतंजलि के नाम पर घी, तेल, साबुन, मसाला और अंत:वस्त्रों का व्यापार करना कहां तक उचित है?’’ सांसद ने सवाल किया कि उन्हें यह अधिकार किसने दिया?
उन्होंने देश और दुनिया के लोगों से अपील की कि वे जब भी अयोध्या आएं तो मात्र 35 किलोमीटर दूर महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि कोंडर जरूर आएं।
सांसद ने कहा, ‘‘हम पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वे जिनके नाम का घी खाते हैं, उनकी जन्मभूमि की दशा क्या है?’’
भाषा सं सलीम राजकुमार अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
