scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअसम 500 करोड़ रुपये की लागत से 2,000 आंगनवाड़ी केन्द्र बनाएगा

असम 500 करोड़ रुपये की लागत से 2,000 आंगनवाड़ी केन्द्र बनाएगा

Text Size:

गुवाहाटी, 23 नवंबर (भाषा) असम मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में राज्य में 500 करोड़ रुपये की लागत से 2,000 नये आंगनवाड़ी केन्द्रों के स्थापना को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसलों को मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। ट्वीट के अनुसार, बच्चों के देखभाल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इन आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा।

नयी दिल्ली में हुई असम मंत्रिमंडल की अभूतपूर्व बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण के अलावा, संपर्क सड़क निर्माण, हैंडलूम (कपड़ा) उद्योग को बढ़ावा देने आदि के संबंध में भी कई फैसले लिए गए।

राज्य मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023 के लिए छुट्टियों के कैंलेंडर को भी मंजूरी दी। उसके अनुसार, अगले साल असम में 38 राजपत्रित अवकाश, 30 प्रतिबंधित अवकाश और दो अर्द्ध अवकाश होंगे।

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments