scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशमंदिर हटाने गये पुलिसकर्मियों पर लोगों ने किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

मंदिर हटाने गये पुलिसकर्मियों पर लोगों ने किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

Text Size:

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर हटाने का विरोध कर रहे लोगों की ओर से किये गए पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने एक तालाब के पास अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आबूरोड तालाब के पास बने एक छोटे मंदिर के ढांचे को उच्च न्यायालय के निर्देश पर हटाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया, ‘‘पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। मंदिर को हटाये जाने की कार्यवाही उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रही थी और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और स्थिति नियंत्रण में है।

भाषा कुंज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments