जम्मू, 23 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने बुधवार को यहां सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसओजी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा सहायता प्रदान की गई और सीमा पार से हाल में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में लगभग तीन घंटे लंबा तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान एस एम पुरा से तड़के शुरू हुआ और रामगढ़ सेक्टर के सपवाल, चमलियाल और नारायणपुर इलाकों में भी यह कार्रवाई की गई। अधिकारी ने कहा कि किसी भी भूमिगत सुरंग और ड्रोन द्वारा गिरायी गयी संदिग्ध सामग्री का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
