scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमविदेशनिकोल किडमैन को एएफआई में 49वें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा

निकोल किडमैन को एएफआई में 49वें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा

Text Size:

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 23 नवंबर (भाषा) हॉलीवुड अदाकारा निकोल किडमैन को अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (एएफआई) अपने 49वें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाज़ेगा। एएफआई ने यह घोषणा की है।

किडमैन (55) इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री होंगी।

एएफआई के अनुसार, किडमैन को यह पुरस्कार 10 जून 2023 को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में गाला ट्रिब्यूट में प्रदान किया जाएगा।

एएफआई बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अध्यक्ष कैथलीन कैनेडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ निकोल किडमैन ने दर्शकों को अपनी कला से मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने अपने करियर में कई मुश्किल विकल्प चुने और हर बार बेहतरीन प्रस्तुति दी। एफआई उन्हें 49वें ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित कर खुश है।’’

निकोल किडमैन ने ‘डेड काम’, ‘मौलिन रूज’, ‘डेज़ ऑफ़ थंडर’, ‘कोल्ड माउंटेन’, ‘आईज़ वाइड शट’ और ‘एक्वामैन’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

किडमैन को 2003 में आई फिल्म ‘द आवर्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में ऑस्कर से नवाजा गया था। बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें एक बार बाफ्टा, दो बार एम्मी और छह बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिला है।

भारूाा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments