scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबिजली मंत्री ने ‘रोजगार मेले’ में युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

बिजली मंत्री ने ‘रोजगार मेले’ में युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को हरियाणा के सोनीपत में आयोजित ‘रोजगार मेले’ में 81 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे।

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के तहत देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए गए।

इस दौरान बिजली मंत्री ने कहा कि देश आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है और सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं।

उन्होंने कह कि केंद्र सरकार ने सरकारी सेवाओं में 10 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, मंगलवार को देशभर में करीब 71,000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए। राज्य सरकारों को भी खाली पदों को भरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार का ध्यान अब रोजगार पर है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments