नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने केंट समेत आरओ बनाने वाली प्रमुख कंपनियों के साथ सोमवार को बैठक कर उपभोक्ता शिकायत निपटान प्रणाली के साथ-साथ मरम्मत और रखरखाव के लिये नीतियां दुरुस्त करने को कहा। पानी शुद्ध करने के लिये आरओ मशीन बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ शिकायतों के बीच मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बैठक के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारी आरओ के जरिये पानी साफ करने की मशीन बनाने वाली कंपनियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने उपभोक्ताओं के लिये समुचित खुलासा, मरम्मत और रखरखाव की व्यवस्था के साथ संबंधित सूचनाएं सुलभ कराने पर सहमति जतायी।’’
उन्होंने कहा कि वे कमोबेश उपभोक्ताओं के अनुकूल मरम्मत और रखरखाव पोर्टल का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
बैठक में केंट जैसी सात-आठ प्रमुख कंपनियां के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इन कंपनियों की आरओ मशीन बाजार में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सचिव ने कहा कि व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए इन कंपनियों के साथ और विचार-विमर्श किया जाएगा और आने वाले दिनों में कुछ और बैठकें होंगी।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी कई शिकायतें हैं जहां आरओ कंपनी के कर्मचारी पानी आने या स्वाद के साथ कोई समस्या होने पर सीधे आरओ फिल्टर बदलने पर जोर देते हैं। जबकि वास्तव में फिल्टर बदलने को लेकर उपभोक्ताओं को तकनीकी पहलुओं की जानकारी नहीं है।
यहां तक कि शिकायत पंजीकरण कराने के लिये आरओ कंपनियां ग्राहकों से पहले मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने के लिये कहती हैं। इसके अलावा, कंपनियों के प्रतिनिधि ग्राहकों से सालाना रखरखाव अनुबंध पर हस्ताक्षर के लिये हरसंभव प्रयास करते हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.