scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमराजनीति'मंत्री माफी मांगें'- फिजियोथेरेपिस्ट के संगठन ने सत्येंद्र जैन का 'इलाज' करने के दावों का खंडन किया

‘मंत्री माफी मांगें’- फिजियोथेरेपिस्ट के संगठन ने सत्येंद्र जैन का ‘इलाज’ करने के दावों का खंडन किया

13 सितंबर के सीसीटीवी फुटेज में मंत्री अपने बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और कुछ कागज पढ़ते दिख रहे हैं, जबकि उनके बगल में बैठा एक व्यक्ति उनके पैर की मालिश करता दिख रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘इलाज’ दिए जाने के दावों का खंडन किया है और ‘अपमानजनक फिजियोथेरेपी’ के लिए माफी की भी मांग की है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा शनिवार को दावा किए था कि जेल में जैन को पूरे शरीर की मालिश ‘चोट का इलाज’ करने के लिए दी गई थी. जेल के भीतर मालिश कराते हुए जैन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है.

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंत्री को जेल से स्थानांतरित करने की मांग की थी.

गौरतलब है कि सिसोदिया ने बीजेपी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाया था और कहा था कि ‘फिजियोथेरेपी’ रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण हुई थी.

उन्होंने शनिवार को कहा था, ‘घायल व्यक्ति के इलाज की सीसीटीवी फुटेज लीक कर के सिर्फ बीजेपी ही भद्दा मजाक कर सकती है. जैन की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, यह रिकॉर्ड में है.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स ने मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए शनिवार को ट्वीट किया, ‘आईएपी, मंत्री के फिजियोथेरेपी की तुलना किसी अन्य मंत्री को दी जाने वाली मालिश से करने वाले बयान की कड़ी निंदा करता है. हमारे महान पेशे के बारे में उनके लिए शिक्षा और ज्ञान के स्तर को दर्शाता है.’

एक वीडियो में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मंत्री की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने की भी मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं और हमें अपने सदस्यों से कई शिकायतें मिली हैं. पूरे भारत में कई फिजियोथेरेपिस्ट जो जेल में थे और एक फिजियोथेरेपी सत्र एक मरीज को दिया गया था. फिजियोथेरेपी के प्रोफेसर और भारत के अध्यक्ष के रूप में एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट, हम कह सकते हैं कि जो सेशन दिया जा रहा था वह फिजियोथेरेपी नहीं थी. यह फिजियोथेरेपी को नीचा दिखाने का एक तरीका है. हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. हम चाहते हैं कि मंत्री या जो कोई भी इसके लिए माफी मांगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत के सभी फिजियोथेरेपिस्ट से अनुरोध करता हूं कि वे समाचार चैनलों को लिखें कि कृपया फिजियोथेरेपी को नीचा न दिखाएं. यह फिजियोथेरेपी नहीं है. आइए इस की निंदा करें और उस दिशा में आगे बढ़ें जहां हम चीजों को सही कर सकें.’

इससे पहले शनिवार को तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ ने कहा कि यह फिजियोथेरेपी नहीं हो सकती क्योंकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि सह-कैदी उनकी मालिश कर रहे थे.

तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि वीडियो से साफ होता है कि जेल के अन्य कैदी मंत्री की मसाज कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘मालिश फिजियोथेरेपी से अलग है. अस्पताल में फिजियोथेरेपी वार्ड में फिजियोथेरेपी दी जाती है.’

13 सितंबर के सीसीटीवी फुटेज में मंत्री अपने बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और कुछ कागज पढ़ते दिख रहे हैं, जबकि उनके बगल में बैठा एक व्यक्ति उनके पैर की मालिश करता दिख रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक अन्य वीडियो में, एक व्यक्ति दिल्ली के मंत्री के सिर की मालिश करने से पहले उनके पैर और पीठ का मसाज करते दिख रहा है.

पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘तो सजा की जगह-सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा मिल रहा था? तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मालिश हो रही है! आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह वसूली के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया और केजरीवाल को धन्यवाद.’

ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री जैन पर तिहाड़ जेल के अंदर विशेष इलाज कराने का आरोप लगाने के करीब 10 दिन बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की एक अदालत ने दी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की मंजूरी, पुलिस हिरासत भी 5 दिन के लिए बढ़ी