चंडीगढ़, 17 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को किसानों से कहा कि वे अधिक पैदावार और बेहतर लाभ सुनिश्चित करने के लिए खेती में तकनीक को इस्तेमाल को बढ़ावा दें।
तोमर ने हरियाणा की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य फसल उत्पादन और बागवानी में अग्रणी है। वह सोनीपत के अटेरना गांव में एकीकृत पैक हाउस के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इस दौरान हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौजूद थे। बृहस्पतिवार को पूरे राज्य में ऐसे 30 पैक हाउस का उद्घाटन किया गया।
तोमर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 500 पैक हाउस बनाने की योजना बनाई है, जिसके बाद यहां बागवानी क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 2.17 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा करवाए हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.