scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशबिहार के उद्योग मंत्री के रिश्तेदार के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा

बिहार के उद्योग मंत्री के रिश्तेदार के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा

Text Size:

पटना, 17 नवंबर (भाषा) आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के एक रिश्तेदार के पटना स्थित परिसर और राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।

आयकर अधिकारी महासेठ के रिश्तेदार के खिलाफ कथित कर चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में पटना स्थित मंत्री के आवास भी गए।

मधुबनी से राजद विधायक समीर महासेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हां, आयकर अधिकारी मेरे दूर के रिश्तेदार जितेंद्र जी के खिलाफ जांच के सिलसिले में आज पटना में मेरे घर आए थे। मुझे पता चला है कि आयकर अधिकारी पहले से ही पटना और अन्य जगहों पर मेरे रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रहे हैं।”

महासेठ ने कहा, ‘मैं आपको एक बात स्पष्ट रूप से बता दूं कि यह मामला न तो मुझसे संबंधित है और न ही मेरे परिसर की तलाशी ली जा रही है।’

उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारी उनके आवास पर आए और उन्होंने उनके रिश्तेदार के बारे में पूछताछ की।

महासेठ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री हैं। वे मधुबनी सीट से दूसरी बार बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं।

इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने समीर महासेठ के रिश्तेदार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘नीतीश कुमार सरकार के लगभग सभी मंत्री भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं।’’

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments