scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशनेपाल चुनाव:सीईसी कुमार को अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के लिए किया गया आमंत्रित

नेपाल चुनाव:सीईसी कुमार को अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के लिए किया गया आमंत्रित

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को उनके देश में होने वाले आगामी चुनाव में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया है।

नेपाल में संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है।

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुमार 18 से 22 नवंबर तक नेपाल में राजकीय अतिथि के रूप में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

कुमार काठमांडू और आसपास के इलाकों में मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग का भी इसी तरह का एक अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम है, जहां अन्य चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को भारत के लोकसभा और विधानसभा चुनाव का प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments