scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशद्वारका में पैसे के विवाद में बुजुर्ग को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

द्वारका में पैसे के विवाद में बुजुर्ग को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में पैसे के विवाद पर एक बिल्डर द्वारा कथित तौर पर गोली मारे जाने से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने कहा कि मोहन गार्डन के रहने वाले आरोपी, राम कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे अपराध में इस्तेमाल की गई हथियार को भी ले लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि घटना मोहन गार्डन के भगवती गार्डन इलाके में बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे हुई।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित गुड़गांव निवासी राम कुमार गुप्ता को पहले ही तारक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि पीड़ित ने आरोपी बिल्डर को कुछ पैसे दिए थे और बुधवार को गुड़गांव से अपने पैसे लेने आया था।

उन्होंने आगे कहा कि इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और शर्मा ने गुप्ता पर गोली चला दी।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments