scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएलआर के सीईओ थियेरी बोलोर का इस्तीफा

जेएलआर के सीईओ थियेरी बोलोर का इस्तीफा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थिएरी बोलोर ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टाटा मोटर्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में टाटा मोटर्स ने कहा कि बोलोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन के इस बहुचर्चित ब्रांड में वह 31 दिसंबर, 2022 तक अपने पद पर रहेंगे।

कंपनी ने कहा कि आज से जेएलअर में एड्रियन मार्डेल अंतरिम सीईओ का पदभार संभालेंगे।

मार्डेल 32 साल से जेएलआर से जुड़े हैं और वह तीन साल से कार्यकारी बोर्ड के सदस्य हैं।

टाटा संस, टाटा मोटर्स और जेएलआर पीएलसी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘मैं जगुआर लैंड रोवर में बोलोर ने जो कुछ भी किया है, उसके लिए उनका आभार जताता हूं। उन्होंने कंपनी के सफलतापूर्वक बदलाव की आधारशिला रखी। इससे आज कंपनी भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार है।’’

बोलोर सितंबर, 2020 में जेएलअर के सीईओ नियुक्त किए गए थे। उन्होंने राल्फ स्पेथ का स्थान लिया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments