scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशमवेशियों के कुचलने की घटनाओं से बचने के लिए 1,000 किलोमीटर नेटवर्क पर दीवार बनाएगा रेलवे

मवेशियों के कुचलने की घटनाओं से बचने के लिए 1,000 किलोमीटर नेटवर्क पर दीवार बनाएगा रेलवे

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे अपने नेटवर्क के उन हिस्सों में अगले छह महीने में 1,000 किलोमीटर दूरी तक दीवार बनाएगा जहां ट्रेनों से मवेशियों के कुचलने के ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर के पहले नौ दिन में मवेशियों के पटरियों पर आने से करीब 200 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस साल अब तक करीब 4,000 ट्रेनें इस तरह प्रभावित हुई हैं।

वैष्णव ने कहा, ‘‘हम रेल मार्ग पर दीवार बनाने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। हम दो अलग-अलग डिजाइन पर विचार कर रहे हैं। हमने अगले पांच से छह महीने में मजबूत दीवार बनाने की मंजूरी दी है और डिजाइन कारगर रहा तो हम 1,000 किलोमीटर की लंबाई में ऐसी दीवार बनाने की योजना बना रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि परंपरागत दीवारों से मवेशियों के ट्रेन से कुचलने की समस्या का समाधान नहीं निकलेगा।

गत एक अक्टूबर को शुरू हुई मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा महीने के शुरुआती नौ दिन में मवेशियों के टकराने की तीन घटनाओं में क्षतिग्रस्त हो गया था।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments