नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई का निवेश लगातार तीन तिमाहियों में गिरावट के बाद मौजूदा वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 566 अरब डॉलर हो गया।
मॉर्निंगस्टार की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
तेजी से बदलते वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य, धारणाओं और भारतीय इक्विटी बाजारों में मिलने वाले अवसरों ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश को प्रभावित किया है।
वर्ष 2022 की पहली तिमाही में घरेलू शेयर बाजार में एफपीआई का निवेश 523 अरब डॉलर था जो आलोच्य तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 566 अरब डॉलर हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के निवेश का मूल्य मार्च तिमाही में 612 अरब डॉलर और दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 654 अरब डॉलर था।
वहीं, सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान भारतीय इक्विटी में एफपीआई निवेश का मूल्य 667 अरब डॉलर था।
भाषा जतिन मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
