नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि देश के सर्वोच्च लेखा परीक्षा निकाय नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने वर्षों से एक संस्थान के रूप में अपनी मजबूती का उदाहरण दिया है।
उन्होंने सप्ताह भर चलने वाले ऑडिट दिवस समारोह में उद्घाटन भाषण देते हुए कहा कि संस्था द्वारा हासिल किया गया भरोसा, कैग प्रमुखों के प्रयासों का परिणाम है। उनके प्रयासों से ही यह संस्थान आज यहां तक पहुंचा है।
धनखड़ ने कहा, ‘‘यह वास्तव में संतोषजनक है कि संस्थान के रूप में कैग ने वर्षों से मजबूती का उदाहरण दिया है। यह ऊंचा दर्जा उस मौलिक नेतृत्व का परिणाम है, जिससे संस्थान लाभान्वित हो रहा है।’’
कैग गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा, ‘‘हमें प्रासंगिक बने रहने के लिए निरंतर नवोन्मेषण करने की जरूरत है।’’
इस मौके पर भारत के पूर्व कैग, राज्यों के महालेखाकार, केंद्र सरकार और भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अधिकारी, कैग के लेखा परीक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य मौजूद थे।
भाषा
पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.