scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतऑस्ट्रेलिया एक्सपो में भाग ले रहे भारतीय परिधान निर्यातक: एईपीसी

ऑस्ट्रेलिया एक्सपो में भाग ले रहे भारतीय परिधान निर्यातक: एईपीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने बुधवार को कहा कि उसके सदस्य अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने और निर्यात बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ‘इंटरनेशनल सोर्सिंग एक्सपो’ में भाग ले रहे हैं।

एईपीसी के चेयरमैन नरेन गोयनका ने कहा कि यह एक्सपो, भारतीय परिधान निर्यातकों के लिए अपने परिधान डिजाइन और शैलियों को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच है।

उन्होंने कहा कि परिषद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य द्वीपीय देशों को निर्यात को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया पारंपरिक रूप से भारतीय परिधान क्षेत्र के लिए एक बड़ा व्यापारिक भागीदार रहा है। हमारे परिधान निर्यात में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा लगभग चार प्रतिशत है। हम हाल में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौते की सराहना करते हैं और हमें ऑस्ट्रेलियाई बाजार में एक मजबूत उपस्थिति की उम्मीद है।”

भाषा

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments