scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगत2021-22 के लिए अब तक 6.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

2021-22 के लिए अब तक 6.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक 6.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। यह आंकड़ा 31 दिसंबर तक बढ़ सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

व्यक्तिगत श्रेणी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी, जबकि कॉरपोरेट और अन्य लोगों के लिए, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत है, यह तारीख सात नवंबर 2022 थी।

अगर कोई इस अंतिम तारीख तक रिटर्न नहीं भर पाता है, तो वह दंड का भुगतान करके 31 दिसंबर तक रिटर्न दाखिल कर सकता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा, ”अब तक आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 6.85 करोड़ कर रिटर्न दाखिल किए गए हैं और हमें उम्मीद है कि यह संख्या 31 दिसंबर तक बढ़ेगी।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments