scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशमहरौली हत्याकांड : आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल ने कहा

महरौली हत्याकांड : आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल ने कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के महरौली इलाके में एक महिला की उसके ‘लिव-इन पार्टनर’ द्वारा हत्या का मामला शायद उनके जीवन के ‘‘सबसे खौफनाक मामलों में से एक’’ है और दोषी के लिए कड़ी सजा की मांग की।

महिला श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र की रहने वाली थी और यहां आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थी। पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया के अनुसार आफताब ने जिस फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे, उसी फ्रिज में वह खाना रखता था। जब शव के टुकड़े घर में थे तब दूसरी लड़की को भी घर लाता था।’’

मालीवाल ने कहा, ‘‘ये शायद मेरी जिंदगी के सबसे खौफनाक मामलों में से एक है। आफताब को सख़्त से सख़्त सजा होनी चाहिए।’’ डीसीडब्ल्यू ने भी सोमवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments