scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइस्पात उत्पादन में कबाड़ वाहनों के उपयोग के लिए दिशानिर्देश बनें: सिंधिया

इस्पात उत्पादन में कबाड़ वाहनों के उपयोग के लिए दिशानिर्देश बनें: सिंधिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्पात उत्पादन में कच्चे माल के रूप में पुराने वाहनों के कबाड़ (स्क्रैप) का इस्तेमाल करने के लिए नीतिगत दिशानिर्देशों की वकालत की है।

उन्होंने कहा कि देश में करीब एक करोड़ ऐसे वाहन हैं, जिन्हें कबाड़ में बदला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं जब देश को हरित इस्पात की ओर बढ़ना होगा। इसलिए लौह अयस्क और कोकिंग कोल का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

हरित इस्पात का उत्पादन दरअसल जीवाश्म ईंधन का उपयोग किए बिना किया जाता है।

केंद्रीय मंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) एक ऐसी चीज है जो न केवल समय की जरूरत है बल्कि अनिवार्य भी है।

भाषा जतिन जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments