नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में अगले वर्ष आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के पहले दौरे से पूर्व यहां धौला कुआं से आईजीआई हवाई अड्डे तक आठ किलोमीटर लंबी सड़क के सौंदर्यीकरण का काम नवंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारत एक दिसंबर 2022 से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। भारत 30 नवंबर 2023 तक इसकी अध्यक्षता करेगा।
सूत्रों के मुताबिक आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले अधिकारियों, प्रतिनिधिमंडलों और देशों अथवा सरकारों के प्रमुखों और दिल्ली में आने वाले लाखों आगंतुक और पर्यटक शहर को पूरी तरह से अलग नजरिए से देख सकेंगे।
उपराज्यपाल कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से धौला कुआं तक और सरदार पटेल मार्ग से आगे की सड़क पर बदलाव और सौंदर्यीकरण के काम की निगरानी उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा व्यक्तिगत रूप से साप्ताहिक आधार पर की जा रही है।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘ इसके नवंबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। एक दिसंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल की पहली यात्रा से पहले यह काम पूरा हो जाएगा। ’’
गौरतलब है कि अधिकारियों ने अगस्त के अंत में कहा था कि इस खंड के सौंदर्यीकरण पर काम तीन महीने में पूरा किया जाएगा और शहर के कई अन्य हिस्सों में इसी तरह के सौंदर्य उन्नयन परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
