नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में कार्बन उत्सर्जन में चार फीसदी से भी कम के योगदान के बावजूद भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय बयान के दौरान यादव ने कहा कि भारत ने 2030 के लिए तय किए गए जलवायु लक्ष्य के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए अगस्त में अपने राष्ट्रीय लक्षित योगदान को अद्यतन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘130 करोड़ की आबादी वाला भारत यह जानते हुए भी कि अब तक दुनिया के कार्बन उत्सर्जन में उसका योगदान चार फीसदी से भी कम है, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।’’
मंत्री ने कहा कि भारत वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के मद्देनजर अक्षय ऊर्जा, एथनॉल मिश्रित ईंधन और हरित हाइड्रोजन जैसी नयी पहल का अनुसरण कर रहा है।
यादव ने कहा कि भारत 2023 में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के आदर्श वाक्य के साथ जी20 की अध्यक्षता करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मानवता के लिए सुरक्षित ग्रह की ओर हमारी यात्रा कुछ ऐसा है, जिसे कोई भी देश अकेले नहीं कर सकता है। यह हमारे मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में समानता और जलवायु न्याय के साथ की जाने वाली सामूहिक यात्रा है।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई दुनिया को एक परिवार के रूप में एकजुट करेगी।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
