scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिये टाटा पावर डीडीएल ने टेरी के साथ किया गठजोड़

ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिये टाटा पावर डीडीएल ने टेरी के साथ किया गठजोड़

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर डीडीएल) ने ऊर्जा दक्षता समेत हरित बिजली को बढ़ावा देने की पहल ‘ऊर्जा अर्पण’ के लिये टेरी के साथ गठजोड़ किया है।

दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने ऊर्जा अर्पण पहल को बढ़ावा देने के लिए द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्‍टिट्यूट (टेरी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

एमओयू पर टाटा पावर डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गणेश श्रीनिवासन और टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने हस्‍ताक्षर किए।

इस मौके पर श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘ ऊर्जा अर्पण पहल के तहत हम उपभोक्ताओं को स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के महत्व के बारे में शिक्षित करेंगे। टेरी के समर्थन से हम प्रौद्योगिकी का लाभ उठाएंगे और ऊर्जा दक्षता, अत्याधुनिक ऊर्जा दक्ष समाधान और ग्राहकों के बीच इस संदर्भ में जागरूकता लाएंगे…।’’

बयान के अनुसार उपभोक्ता ‘ऊर्जा अर्पण’ कार्यक्रम में शामिल होकर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं, अपनी ऊर्जा खपत को घटाने के लिये कई विकल्पों में से उपयुक्‍त तरीका चुन सकते हैं और बिजली को भरोसेमंद बनाने में योगदान दे सकते हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments