scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रत्यक्ष कर संग्रह के बजट लक्ष्य से 30 प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद: सीबीडीटी चेयरमैन

प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजट लक्ष्य से 30 प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद: सीबीडीटी चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.20 लाख करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य से करीब 30 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष का बजट कर चोरी को रोकने के लिए ऑनलाइन गेमिंग पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) प्रावधान में कुछ बदलाव ला सकता है।

सीबीडीटी के चेयरमैन ने इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) में टैक्सपेयर्स लाउंज के उद्घाटन के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस कटौती का प्रावधान है। यह मौजूदा प्रावधान है और अगर इसमें संशोधन या उसी तरह बनाए रखने की जरूरत है तो इसकी समीक्षा की जायेगी।’’

वर्तमान में ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली आय पर स्रोत कर कटौती (टीडीएस) 10 प्रतिशत है।

गुप्ता ने कहा कि कर संग्रह में मौजूदा उछाल को देखते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट लक्ष्य भी अधिक होने की संभावना है।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चालू वर्ष के लिए हमें विश्वास है कि हम बड़े अंतर से बजट अनुमान या लक्ष्य के पार होंगे। यह अनुमानित लक्ष्य से 25 से 30 प्रतिशत अधिक हो सकता है। कर संग्रह में उछाल को देखते हुए अगले साल हम सरकार को अच्छा संग्रह देंगे।’’

कर संग्रह में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि से चालू वित्त वर्ष के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.75 से 18.46 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments