नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सूक्ष्म-वित्त कंपनी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की शेयर बाजार में शुरुआत मंगलवार को कमजोर रही और सूचीबद्धता के पहले दिन इसके शेयर 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे।
फ्यूजन माइक्रो के शेयर ने कारोबार की शुरुआत बीएसई में दो प्रतिशत के नुकसान के साथ 360.50 रुपये के भाव पर की। कारोबार के दौरान एक समय यह 12.66 प्रतिशत गिरकर 321.40 के भाव पर आ गया था।
हालांकि, कारोबार के अंत में यह 324.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ जो 368 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 11.71 प्रतिशत कम है।
इसी तरह एनएसई में भी कंपनी के शेयर 12.11 प्रतिशत के नुकसान के साथ 323.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। एनएसई में इसकी शुरुआत ही 2.30 प्रतिशत गिरावट पर हुई थी।
बीएसई में फ्यूजन माइक्रो का बाजार मूल्यांकन 3,269.49 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को महीने की शुरुआत में 2.95 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 350-368 रुपये प्रति शेयर का तय किया गया था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.