scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशआईआरटीसी को शिशुओं, मधुमेह समेत अन्य रोगों से ग्रसित लोगों के लिए मेन्यू में बदलाव की अनुमति

आईआरटीसी को शिशुओं, मधुमेह समेत अन्य रोगों से ग्रसित लोगों के लिए मेन्यू में बदलाव की अनुमति

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) रेलवे बोर्ड ने अपनी खानपान और पर्यटन शाखा ‘आईआरसीटीसी’ को स्थानीय और क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ-साथ मधुमेह रोगियों, शिशुओं और पौष्टिक आहार के इच्छुक लोगों के लिए उपयुक्त भोजन को अपने ‘मेन्यू’ में शामिल करने की छूट दी है।

रेलवे बोर्ड द्वारा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को भेजे गए एक परिपत्र के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य ट्रेनों में खानपान सेवाओं में सुधार करना और यात्रियों को अधिक विकल्प देना है।

इसके मुताबिक, ‘‘ट्रेन में खानपान सेवाओं में सुधार के मद्देनजर आईआरसीटीसी के मेन्यू को अधिक लचीला बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि क्षेत्रीय व्यंजनों, मौसमी व्यंजनों, त्योहार के दौरान की जरूरी वस्तुओं, मधुमेह रोगियों और शिशुओं के लिए भोजन को शामिल किया जा सके।’’

परिपत्र में यह भी कहा गया कि ‘प्रीपेड’ ट्रेन के यात्रियों के लिए भोजन के तय शुल्क के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है।

‘प्रीपेड’ ट्रेन के यात्री किराए में भोजन शुल्क शामिल होता है।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments