scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई ने एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत तक की वृद्धि की

एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत तक की वृद्धि की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न अवधि के लिए कर्ज को लेकर कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इससे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज महंगे हो जाएंगे।

नई दरें 15 नवंबर, 2022 से लागू होंगी।

एक साल की एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत किया गया है। अभी तक यह 7.95 प्रतिशत थी। एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही आवास, वाहन और व्यक्तिगत ऋण की दरें तय होती हैं।

एसबीआई की वेबसाइट पर डाली गई अधिसूचना के अनुसार, दो साल और तीन साल की एमसीएलआर को भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.25 और 8.35 प्रतिशत किया गया है।

एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है। छह माह की एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत तथा एक दिन की 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.60 प्रतिशत की गई है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments