scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतफिजिक्सवाला का 2021-22 में मुनाफा कई गुना बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये पर

फिजिक्सवाला का 2021-22 में मुनाफा कई गुना बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 में कई गुना बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 6.93 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

पीडब्ल्यू की परिचालन आय आलोच्य अवधि में 10 गुना उछलकर 234.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। यह वित्त वर्ष 2020-21 में 24.6 करोड़ रुपये रही थी।

पीडब्ल्यू के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलख पांडे ने बयान में कहा कि ये वृद्धि के आंकड़े भारत में शिक्षा को बदलने की दिशा में हमारे प्रयासों को प्रदर्शित करते हैं। हम इस पारिस्थितिकी तंत्र में और अधिक नवाचार लाने का प्रयास करेंगे।

पीडब्ल्यू ने 2014 में जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था।

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments