नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह वैश्विक विकास, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने, पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों के हल के लिए बाली में जी20 के सदस्य देशों के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे.
जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि वह वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान निकालने में भारत की उपलब्धियों और ‘ अटूट प्रतिबद्धता’ को भी रेखांकित करेंगे.
मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया जा रहे हैं. इस दौरान उनके यूक्रेन संघर्ष के प्रभावों, खास कर खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्रों में इसके असर सहित वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने की संभावना है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘ बाली शिखर सम्मेलन के दौरान, मैं वैश्विक विकास, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा डिजिटल परिवर्तन जैसे वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर…. जी20 सदस्य देशों के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा.’
During the Bali Summit, I will have extensive discussions with other G20 Leaders on key issues of global concern, such as reviving global growth, food & energy security, environment, health, and digital transformation: PM Modi's departure statement ahead of G20 Leaders' Summit pic.twitter.com/VNAdCjD29E
— ANI (@ANI) November 14, 2022
उन्होंने कहा, ‘जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मैं सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कई विश्व नेताओं से मुलाकात करूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करूंगा.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान मैं वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान निकालने में भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धता को रेखांकित करूंगा.’
प्रधानमंत्री ने भारत के अगले महीने जी20 की अध्यक्षता संभालने पर कहा, ‘ बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपेंगे, जो हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण पल होगा.’
उन्होंने कहा, ‘भारत एक दिसंबर 2022 से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा. मैं अगले साल शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए सभी सदस्यों को निजी तौर पर आमंत्रण भेजूंगा.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर आधारित होगी.