scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुरंग प्रतिरोधी वाहन, अन्य उपकरण खरीदेगी

जम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुरंग प्रतिरोधी वाहन, अन्य उपकरण खरीदेगी

Text Size:

जम्मू, 13 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुंरग प्रतिरोधी सात वाहन (एमपीवी), दूर से परिचालित किये जाने वाले पांच वाहन (आरओवी) और 18 वाहन जांच प्रणालियां (यूवीएसएस) खरीदेगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ये विशेष वाहन और उपकरण आतंकवाद रोधी अभियानों में लगी जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा और निगरानी क्षमता को बढ़ाएंगे।

पुलिस मुख्यालय ने हाल में सुरक्षा उपकरण और वाहन खरीदने के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर निविदाएं आमंत्रित की हैं।

अधिकारियों के अनुसार इन वाहनों के जरिये पुलिसकर्मियों को आईईडी और बारूदी सुंरगों के जरिये होने वाले हमलों से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस विस्फोटों को निष्प्रभावी करने वाली दो ‘बम बॉस्केट’ भी हासिल करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी से बचाव के लिए 260 कवच (शिल्ड) के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

भाषा देवेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments