scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

खेल19 खेल टी20 कप लीड फाइनल

स्टोक्स का जलवा, इंग्लैंड दूसरी बार बना टी20 विश्व कप चैम्पियन

मेलबर्न, सैम करन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

दि19 मोदी जी20 दौरा

प्रधानमंत्री मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख सत्र में भाग लेंगे

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख सत्र– खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य– में भाग लेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे36 राजस्थान रेलवे पटरी

उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोट कर उड़ाया उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोट करके उड़ा दिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

प्रादे26 केरल राज्यपाल अध्यादेश

केरल सरकार के अध्यादेश में मुझे निशाना बनाया जाता है, तो इसे राष्ट्रपति के पास भेजूंगा : राज्यपाल

तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि अगर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सरकार कोई अध्यादेश उन्हें निशाना बनाने के लिए राजभवन भेजती है, तो वह इस पर कोई निर्णय नहीं लेंगे और इसे राष्ट्रपति के पास भेज देंगे।

प्रादे15 मप्र यात्रा राहुल विश्लेषक

‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल को गंभीर राजनेता के रूप में स्थापित करेगी: विश्लेषक

भोपाल, 13 नवंबर (भाषा) राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस सांसद को एक गंभीर राजनेता के रूप में स्थापित करेगी और उन्हें अपनी मजबूत प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने में बड़ी मदद करेगी, लेकिन देश के विभिन्न राज्यों से गुजर रही इस यात्रा का स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए इसे किसी एक विशेष मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था।

दि10 दिल्ली अदालत मेडिकल

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कॉलेज को नीट-यूजी की सीट संख्या बढ़ाने की अनुमति दी

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के एक कॉलेज को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2022 सत्र के लिए छात्रों की संख्या बढ़ाने की अनुमति देते हुए कहा कि योग्य चिकित्सकों की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना जरूरी है और उच्च स्तरीय कॉलेजों को चिकित्सा पेशेवरों की संख्या बढ़ाने के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

प्रादे22 तमिलनाडु नलिनी राजीव मामला प्रियंका

राजीव की हत्या पर प्रियंका गांधी ने पूछे थे सवाल : नलिनी श्रीहरन

चेन्नई: पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले में रिहा हुई दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन ने रविवार को यहां कहा कि प्रियंका गांधी ने उनसे वर्ष 2008 में जेल में मुलाकात के दौरान अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा।

प्रादे38 चुनाव गुजरात पेंशन योजना

गुजरात में पुरानी पेंशन की बहाली बना चुनावी मुद्दा

अहमदाबाद, गुजरात में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनकर उभरी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आने पर इसे लागू करने का वादा किया है।

प्रादे31 महाराष्ट्र राजनीति राउत

महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल मैला हो गया है : संजय राउत

मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल ‘मैला’ हो गया है, जहां कई लोग एक-दूसरे को हमेशा के लिये ‘समाप्त’ करने के लिए निकले हैं।

प्रादे49 उप्र मैनपुरी लीड उपचुनाव

मैनपुरी से डिंपल यादव सोमवार को पर्चा दाखिल कर सकती हैं

लखनऊ, मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं।

प्रादे39 पंजाब शस्त्र प्रतिबंध

पंजाब में बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गीतों और आग्नेयास्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा

चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी दलों की ओर से हो रही आलोचनाओं के बीच रविवार को कई कदम उठाए। इनमें बंदूक संस्कृति व हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों और आग्नेयास्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

प्रादे43 बंगाल भाजपा गिरि

राष्ट्रपति पर पश्चिम बंगाल के मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन किया

कोलकाता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि की विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने रविवार को राज्य के कई हिस्सों में रैलियां निकालीं।

वि19 कंबोडिया जयशंकर दूसरीलीड ब्लिंकन

जयशंकर ने ब्लिंकन से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

नोम पेन्ह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों, रूस-यूक्रेन युद्ध, ऊर्जा, जी-20 तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति पर चर्चा की।

अर्थ20 एप्पल 5जी

एप्पल ने अपने उपकरणों पर 5जी के लिए बीटा परीक्षण शुरू किया

नयी दिल्ली, आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंक ने अपने उपकरणों को 5जी सक्षम बनाने के लिए बीटा परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें :

वि13 ओमीक्रोन उपस्वरूप

ओमीक्रोन के दो स्वरूपों के बारे में हम क्या जानते हैं, जिन्हें कहा जा रहा है ‘चचेरे भाई’

लीड्स (ब्रिटेन), ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने अक्टूबर के अंत में ओमीक्रोन के दो नए स्वरूपों को बीक्यू.1 और एक्सबीबी का नाम दिया। इसका मतलब है कि स्वास्थ्य अधिकारी इनपर नजर रखेंगे। हालांकि फिलहाल इन्हें चिंताजनक स्वरूप नहीं माना जा रहा है।

वि11 पर्माक्राइसिस शब्दकोश

पर्माक्राइसिस: इसका क्या अर्थ है और यह 2022 के लिए वर्ष का शब्द क्यों है

नॉटिंघम (ब्रिटेन), अंग्रेजी के कॉलिन्स शब्दकोश का 2022 के लिए वर्ष का शब्द ‘‘पर्माक्राइसिस’’ है। कॉलिन्स लर्निंग के प्रबंध निदेशक एलेक्स बीक्रॉफ्ट ने कहा है कि यह शब्द ‘‘काफी संक्षेप में बताता है कि इतने सारे लोगों के लिए 2022 वास्तव में कितना भयावह रहा है’’।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments