scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदिल्ली सरकार पर्यावरण व्यय पांच गुना बढ़ाकर 700 करोड़ रुपया करेः आईबीए

दिल्ली सरकार पर्यावरण व्यय पांच गुना बढ़ाकर 700 करोड़ रुपया करेः आईबीए

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) इंडियन बायोगैस एसोसिएशन (आईबीए) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार से पर्यावरण मद में होने वाले बजट खर्च को पांच गुना बढ़ाकर 700 करोड़ रुपये करने का अनुरोध किया है।

आईबीए ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा है कि राजधानी के वायु प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण पर होने वाला बजट खर्च कुल बजट आवंटन का कम-से-कम एक प्रतिशत होना चाहिए। लेकिन चालू वित्त वर्ष के लिए सिर्फ 126.9 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए हैं जो मौजूदा हालात को देखते हुए बहुत कम है।

आईबीए ने कहा कि दिल्ली सरकार को कुल बजट आवंटन का एक प्रतिशत यानी करीब 700 करोड़ रुपये वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए खर्च करना चाहिए। ऐसा होने पर दिल्ली में खराब हवा की वजह से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर होने वाले खर्च को कम करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कई वर्षों से अक्टूबर-नवंबर के महीनों में वायु गुणवत्ता का स्तर काफी खराब हो जाता है। पंजाब में धान की पराली जलाने को इस समस्या की मुख्य वजह माना जाता रहा है।

हालांकि आईबीए ने कहा कि पराली जलाने के अलावा वाहनों एवं औद्योगिक इकाइयों से होने वाला प्रदूषण, सड़कों की धूल और निर्माण गतिविधियों से भी वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार को पर्यावरण मद में अपना बजट आवंटन बढ़ाना होगा।

भाषा प्रेम प्रेम जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments