नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) हर साल दो करोड़ बेकार मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और अन्य पीईटी बोतलों का पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) कर उनसे पेट्रोल पंप एवं एलपीजी एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए पर्यावरण-अनुकूल वर्दी बनाएगी।
आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने ‘अनबॉटल्ड- टुवार्ड्स ए ग्रीनर फ्यूचर’ समारोह में कंपनी के लगभग तीन लाख ईंधन स्टेशन परिचारकों और एलपीजी गैस वितरण कर्मियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई एक विशेष ‘टिकाऊ और हरित’ वर्दी पेश की।
वैद्य ने कहा कि आईओसी देश में ईंधन की लगभग आधी जरूरतों को पूरा करती है। कंपनी पहले ही वर्ष 2046 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है और अब पीईटी बोतलों को रिसाइकिल करने की तैयारी कर रही है।
इस्तेमाल के बाद फेंकी गई खाली पीईटी पैकेजिंग बोतल बेकार हो जाती है। आईओसी ऐसी बोतलों को इकट्ठा करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त करेगी और उन्हें प्रंस्सकृत कर धागे में बदला जाएगा ताकि बुनाई कर पर्यावरण-अनुकूल वर्दी बनाई जा सके।
उन्होंने कहा, ‘हमारे पेट्रोल स्टेशनों पर हर दिन करीब 3.1 करोड़ लोग आते हैं। हम प्रतिदिन 27 लाख एलपीजी सिलेंडर वितरित करते हैं और प्रतिदिन 3,500 विमानों में ईंधन भरते हैं। हमारे तेल टैंकर प्रतिदिन 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करते हैं। हम हर जगह हैं।’
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.