scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशयूएई के प्रवासी पक्ष को तटीय महाराष्ट्र में बचाया गया

यूएई के प्रवासी पक्ष को तटीय महाराष्ट्र में बचाया गया

Text Size:

पुणे, 13 नवंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात के एक हुबारा बस्टर्ड पक्षी को महाराष्ट्र के तटीय सिंधुदुर्ग जिले से बचाया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि पक्षी अच्छी स्थिति में है और इसे राजस्थान या गुजरात के रेगिस्तानी इलाके में छोड़ा जाएगा, जहां इन पक्षियों का शीतकालीन प्रवास है।

स्थानीय रेंज वन अधिकारी राजेंद्र घुनाकिकर ने शनिवार को कहा, ‘देवगढ़ तहसील के मुंडागे गांव में एक किसान ने बृहस्पतिवार शाम को एक विदेशी दिखने वाले पक्षी को देखा और वन अधिकारियों को सूचित किया। हम वहां गए और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया।’’

उन्होंने कहा कि पक्षी को वर्तमान में जिले के कंकावली में एक इकाई में रखा गया है और वह ठीक है।

बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के सहायक निदेशक और समन्वयक सुजीत नरवाडे ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कुछ संस्थान इन पक्षियों को कैद में रखते हैं और संरक्षण प्रयासों के तहत बड़ी संख्या में उन्हें छोड़ते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये पक्षी आम तौर पर मध्य-पूर्व से हर सर्दियों में थार और कच्छ के रेगिस्तान में चले आते हैं। कभी-कभी एक पक्षी या दो झुंड से भटक जाते हैं और कोंकण के तटीय क्षेत्र में उड़ जाते हैं।’’

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments