scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतचीन से सोलर सेल के आयात पर जारी डंपिंग-रोधी जांच बंद करने का फैसला

चीन से सोलर सेल के आयात पर जारी डंपिंग-रोधी जांच बंद करने का फैसला

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने चीन, थाईलैंड एवं वियतनाम से सोलर सेल के आयात में डंपिंग-रोधी जांच को भारतीय सौर उत्पाद विनिर्माता संघ (इस्मा) से मिले अनुरोध के बाद बंद कर दिया है।

वाणिज्य मंत्रालय के व्यापार समाधान महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने 15 मई, 2021 को इन तीन देशों से आयात किए जा रहे सोलर सेल में डंपिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी। लेकिन इस्मा से इस बारे में मिले अनुरोध को देखते हुए अब इस जांच को बंद किया जा रहा है।

डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि चीन, थाईलैंड एवं वियतनाम से आयात किए जाने वाले सोलर सेल के खिलाफ जारी डंपिंग-रोधी जांच बंद की जा रही है।

डंपिंग-रोधी नियम, 1995 के तहत किसी खास परिस्थिति में जांच को बंद किए जाने का भी प्रावधान किया गया है। इसमें एक प्रावधान यह है कि अगर शिकायतकर्ता ही जांच को बंद करने का अनुरोध करता है तो उस जांच को रोक दिया जाएगा।

इस मामले में भी इस्मा की ही शिकायत पर डीजीटीआर ने जांच शुरू की थी और अब उसके अनुरोध को ही देखते हुए इसे बंद करने का फैसला किया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments