scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआईटी, बीपीएम कंपनियों का अगले छह महीनों में अधिक भर्तियां करने का इरादाः अध्ययन

आईटी, बीपीएम कंपनियों का अगले छह महीनों में अधिक भर्तियां करने का इरादाः अध्ययन

Text Size:

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) क्षेत्रों में मार्जिन दबाव होने से सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में सुस्ती देखी गई लेकिन 51 प्रतिशत प्रतिभागियों ने अगले छह महीनों में नई भर्तियां करने की मंशा जताई है।

सीआईईएल एचआर की तरफ से कराए गए एक अध्ययन में यह संभावना जताई गई है। हालांकि 34 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि भर्ती के इरादे में गिरावट आने वाली है। जबकि 15 प्रतिशत का मानना ​​है कि यह पहले की ही तरह बना रहेगा।

यह अध्ययन भारत में कार्यरत शीर्ष 50 आईटी/बीपीएम कंपनियों में कार्यरत 10,00,000 कर्मचारियों के बीच कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है।

अध्ययन में यह पाया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर आईटी कंपनियों ने भर्तियां की थीं लेकिन हालात सुधरने के बाद अब वे अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने लगी हैं।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments