scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतग्राउंड-ब्रेकिंग के ढाई साल में सेमीकंडक्टर संयंत्र में उत्पादन शुरू हो जाएगाः वेदांता चेयरमैन

ग्राउंड-ब्रेकिंग के ढाई साल में सेमीकंडक्टर संयंत्र में उत्पादन शुरू हो जाएगाः वेदांता चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शनिवार को यह उम्मीद जताई कि गुजरात में प्रस्तावित सेमीकंडक्टर एवं डिस्प्ले विनिर्माण संयंत्र का निर्माण शुरू होने के ढाई साल के भीतर वहां उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा।

अग्रवाल ने यहां आयोजित ‘एचटी लीडरशिप समिट’ के दौरान कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों के सहयोगपूर्ण रवैये को देखते हुए उन्हें ढाई साल में इस संयंत्र में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल और आत्मा इसमें बसा हुआ है। जिस तरह से सरकार सहयोग कर रही है, राज्य सरकार सहयोग कर रही है, मुझे कोई संदेह नहीं दिखता है कि (ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह के) ढाई साल के भीतर ऐसा होने लगेगा।’

वेदांता गुजरात में फॉक्सकॉन के साथ मिलकर यह संयंत्र लगाने जा रही है। करीब 1.54 लाख करोड़ रुपये के व्यापक निवेश वाले इस संयंत्र की स्थापना के लिए हाल ही में राज्य सरकार के साथ एक समझौता हुआ है। इससे करीब एक लाख रोजगार पैदा होने की संभावना जताई गई है।

प्रस्तावित निवेश में से 94,000 करोड़ रुपये डिस्प्ले विनिर्माण इकाई की स्थापना पर लगाए जाएंगे जबकि 60,000 करोड़ रुपये का निवेश सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई लगाने में किया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा कि इस प्रस्तावित संयंत्र की स्थापना के लिए एक वैज्ञानिक योजना तैयार की गई है।

इस अवसर पर उन्होंने इस संयंत्र के लिए गुजरात को चुने जाने की वजह बताते हुए कहा कि अच्छे सलाहकारों वाली एक स्वतंत्र टीम ने पांच-छह राज्यों का दौरा कर अनुकूल जगह का आकलन किया था। उन्होंने कहा कि गुजरात में इस संयंत्र के लिए माकूल माहौल मिलने के साथ ही बेहतर सुविधाएं भी मिल रही थीं।

पहले इस संयंत्र को महाराष्ट्र में लगाए जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन बाद में इसके लिए गुजरात को चुने जाने से कई तरह के विवाद पैदा हो गए थे।

इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए वेदांता चेयरमैन ने कहा, ‘महाराष्ट्र में डाउनस्ट्रीम संयंत्र लगाया जाएगा जो कि गुजरात से भी बड़ा होगा।’ डाउनस्ट्रीम संयंत्र का आशय कच्चे माल एवं कलपुर्जों से अंतिम उत्पाद बनाने वाली इकाई होता है।

भाषा प्रेम प्रेम जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments