नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सरकार की धान खरीद 2022-23 के खरीफ विपणन सत्र में अबतक मामूली 1.31 प्रतिशत बढ़कर 231 लाख टन रही है। खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आमतौर पर धान की खरीद अक्टूबर से दक्षिणपश्चिम मानसून की वापसी के साथ शुरू होती है। हालांकि, केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में यह सितंबर से शुरू होती है।
सरकार ने 2022-23 के खरीफ विपणन सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में 771.25 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। पिछले खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद रिकॉर्ड 759.32 लाख टन रही थी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.