scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअल्सटॉम को चेन्नई मेट्रो से मिला 798 करोड़ रुपये का ऑर्डर

अल्सटॉम को चेन्नई मेट्रो से मिला 798 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) रेल इंजन, डिब्बे बनाने वाली फ्रांस की कंपनी अल्सटॉम को चेन्नई मेट्रो रेल लि. से 9.8 करोड़ यूरो (करीब 798 करोड़ रुपये) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 78 अत्याधुनिक मेट्रो डिब्बों के डिजाइन और विनिर्माण के लिये है।

इन नयी मेट्रो कारों का परिचालन पूनामल्ली बाईपास और लाइट हाउस के बीच 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर होगा। इसमें 28 स्टेशन होंगे। यह परियोजना दूसरे चरण का हिस्सा है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि अनुबंध में 26 मेट्रो ट्रेन का विनिर्माण शामिल है। ये ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल सकती हैं। साथ ही इससे कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है।

सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिोण के अनुरूप, ये मेट्रो कार 100 प्रतिशत स्वदेशी होंगी और आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में अल्सटॉम के कारखाने में विनिर्मित होंगी।

इस संयंत्र की सालाना क्षमता 480 कार बनाने की है। यह कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मेट्रो परियोजनाओं की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

अल्सटॉम ने दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ और कोच्चि शहरों के लिये मेट्रो ट्रेन की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है। और वर्तमान में मुंबई मेट्रो लाइन 3, आगरा-कानपुर मेट्रो और इंदौर-भोपाल परियोजनाओं के लिए विनिर्माण कर रही है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments