scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसटीएफसी की यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए मिलेगा कर्ज

एसटीएफसी की यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए मिलेगा कर्ज

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी) ने यूलर मोटर्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एसटीएफसी इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए कर्ज देगी।

एसटीएफसी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी एक हरे-भरे और टिकाऊ भविष्य के लक्ष्य के अनुरूप है। कंपनी ने कहा कि हरित ऊर्जा की बढ़ती मांग के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।

एसटीएफसी ने बताया कि वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह उसका पहला गठजोड़ है और आगे भी इस तरह की साझेदारी की जाएंगी।

यूलर मोटर्स इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बनाती है और उसने इससे पहले बिगबास्केट, ईकॉमएक्सप्रेस, उड़ान, जोमैटो के साथ साझेदारी की है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments